नमस्कार दोस्तों बता दें की मोटोरोला (motorola) की तरफ से Moto g84 5G मोबाइल मार्केट मे आ चुका है । आपमे से बहुत से लोग नया फोन लेने का सोच रहे होंगे तो आज हम इस लेख मे जानेंगे की Moto g84 5G मे कौन-कौन से नये feature हमे देखने को मिलते है। साथ ही इसका रिव्यू (Review) भी करेंगे । सबसे पहले Moto g84 5G के specifications निम्न है ।
Moto की तरफ से आने वाला Moto g84 5G बहुत ही शानदार लुक और features के साथ आता है । बॉक्स के अंदर आपको मिलता हे Moto g84, 30W का चार्जर, टाइप A से टाइप C की केबल, सिम निकालने के लिए टूल, कुछ यूजर मेन्यूअल ।
बनावट (Build)
Moto g84 ग्लास फ्रंट और प्लास्टिक फ्रेम और बैक के साथ आता है । पीछे की तरफ लेदर जैसा मुलायम फिनिश देखने को मिलता है । नीचे की तरफ चार्जिंग शोकेट, माइक्रोफोन जैक, माइक और स्पीकर देखने को मिलता है । दाँय तरफ वॉल्यूम बटन और पावर बटन देखने को मिलता है । बाँय तरफ सिम ट्रे मिलती है जिसमे की 2 सिम या फिर 1 सिम और 1 एसडी कार्ड लगाया जा सकता है । ऊपर की तरफ 1 माइक्रोफोन और आगे की तरफ सेलफ़ी कैमरा ओर ईयर स्पीकर देखने को मिलता है । IP54 की धूल और पानी की प्रतिरोधक रेटिंग मिल जाती है ।
कैमरा (Camera)
अगर बात करें कैमरा सेगमेंट की तो मेन कैमरा 50MP और दूसरा कैमरा 8MP का मिलता है । आगे की तरफ 16MP का सेलफ़ी कैमरा मिलता है । तीनों ही कैमरा काफी अच्छा आउटपुट देते है । फोटो मे अच्छी डिटेल्स देखने को मिलती है । और बात करें विडियो रिकॉर्डिंग की तो 1080p मे 30fps और 60fps मे रेकॉर्ड कर सकते है ।
बैटरी (Battery)
Moto g84 मे आपको 5000 mAh की Li-Po बैटरी मिलती है । जिसे 30W के फास्ट चार्जर से चार्ज किया जा सकता है। जो की पूरे दिन चल जाती है । हेवी इस्तेमाल के बाद भी अच्छा बैकप देखने को मिलता है ।
साउंड (Sound )
Moto g84 मे आपको मिलता हे स्टेरिओ स्पेयकेर्स का सेटप जो बहुत अच्छा मल्टिमीडिया का अनुभव देता है । आवाज भी काफी तेज हे भीड़ भाड़ वाले इलाके मे भी आसानी से सुना जा सकता है ।
परफॉर्मेंस (Performance)
Moto g84 मे आपको स्नेप ड्रैगन का 695 5g प्रोसेसर (Qualcomm snapdragon 695 ) मिलता हे जो की एक 5G को सपोर्ट करता है । ओर 6nm के आर्किटेच्चर की बनावट के साथ मे आता हे जो अच्छी परफॉर्मेंस ओर कम बैटरी खपत मे मददगार होता है ।
सारांश (Conclusion)
Moto g84 के सभी बिन्दुओ का अवलोकन करने के बाद यह कहा जा सकता हे की Moto g84 सिम्पल ओर क्लीन सॉफ्टवेर के साथ साथ अच्छे कैमरा सेटप और अच्छी बैटरी के साथ 17999 भारतीय रुपए मे आने वाला सबसे अच्छा फोन बन जाता है । यह अच्छी डिज़ाइन और लेदर फिनिश के साथ आता है । जिससे यह काफी मनमोहक बन जाता है । Rs 17999 मे इसे लेना एक अच्छी डील हो सकति है।
Hello I am Rahul Ningwal I am 24 years old and have interest in Technology. I completed my school education from JAWAHAR NAVODAYA VIDYALAYA BAJRANGGARH DISTRICT GUNA (M.P.). I completed my bachelor degree with Science subject. I also studied engineering in Information Technology for 2 years and have some experience in tech. So that i started this blog page to share some information that can help you. Hope you will like the content.
2 thoughts on “moto g84 5g review in hindi – हिन्दी मे जाने कैसा हे फोन best review in Hindi”