cm Kisan Kalyan Yojna MP 2024, किसानों को मिलेंगे 12000 रुपए, जाने आवेदन प्रक्रिया

cm Kisan Kalyan Yojna (मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना): देश के सभी राज्यों के किसानो के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा कई योजनायें चलाई जा रही हैं, जैसे की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना जिससे की भारत के किसानो को आर्थिक सहायता के रूप में कुछ राशी दी जा सके | इस योजना से किसानो को 6000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है | जो की केंद्र सरकार की योजना हे

cm Kisan Kalyan Yojna (मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना): प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना पर आधारित मध्यप्रदेश सरकार ने भी किसान हित में CM Kisan Kalyan Yojna (मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना) की घोषणा की हे एवं बहुत से आवेदन ऑनलाइन भी हो चुके हे और आवेदक किसान इसकी पहली किस्त का इन्तजार कर रहे हे | इस योजना के तहत मध्यप्रदेश के किसानो के खाते में प्रति वर्ष 4000 रुपए की आर्थिक सहायता सीधे उनके बैंक खातो में ट्रांसफर की जायगी |

अगर आपने इसके लिए आवेदन कर दिया हे तो आपके लिए खुशखबरी हे की इसकी पहली और दूसरी किस्त को यानि की मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की पहली और दूसरी किस्त जारी कर दी गई हे | और आपने अगर आवेदन नही किया हे और इस योजना में रूचि रखते हे या इसका लाभ लेना चाहते हे तो इस लेख में आपको सारी बिन्दुवार जानकारी मिलेगी |

cm Kisan Kalyan Yojna मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना 2024 क्या है ?

प्रधानमंत्री की किसान सम्माननिधि योजना के बाद मध्यप्रदेश राज्य में भी साल 2020 में पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सितम्बर 22 को मध्यप्रदेश के किसानो के लिए Kisan Kalyan Yojna (मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना) को शुरू किया था |

उस समय इस योजना के तहत किसानो को प्रति वर्ष 4000 रुपए की आर्थिक सहायता देने का प्रावधान था जिसे बाद में बड़ा कर 6000 रुपए कर दिया गया और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की राशी के साथ मिला कर प्रति वर्ष 12000 रुपए किसानो को दिए जायेंगे | इस योजना का लाभ केवल प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठा रहे किसानो को दिया जायगा |

मध्यप्रदेश के किसानों के लिए यह सरकारी योजना काफी लाभदायक साबित हो रही हे | इस योजना के लिए अब तक लभग 81 लाख किसान आवेदन कर चुके है और इसका लाभ ले रहे है | उक्त योजना के तहत दिए जाने वाले 6000 रुपए साल में 2000 रुपए की 3 किस्तों में दिए जायेंगे |

बता दें की Kisan Kalyan Yojna (मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना) के तहत साल 2024 की पहली किस्त 6 मार्च 2024 को किसानो के खातो में दे दी गई थी | इसके अपरांत किसानो को दूसरी किस्त का इन्तजार था वह भी इसी माह यानि की जुलाई में दिनांक 5 जुलाई 2024 को किसानो के बैंक खातो में 2000 रुपए के प्रति आवेदक के मान से ट्रांसफर कर दी गई हे |

2024 में cm Kisan Kalyan Yojna (मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना) का लाभ कितने किसानो को मिलेगा

आपकी जानकारी के लिए बता दें तो लगभग 81 लाख से ज्यादा किसानो को Kisan Kalyan Yojna (मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना) तहत 2000 रुपए का लाभ मिला है | मध्यप्रदेश केई माननीय मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव के द्वारा 81 लाख किसानो के बैंक खातो मे 2000 रुपए ट्रांसफर केआर दिये गए है | अगर आप भी लाभार्थी किसान हे तो पेमेंट का स्टेटस केसे देखना हे हमने आगे बताया हे एक बार जरूर देखे |

Kisan Kalyan Yojna (मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना) staus check : अपनी किसान कल्याण योजना की किस्त का स्टेटस चेक करने के लिए आप इस लिंक का प्रयोग कर सकते हे – https://saara.mp.gov.in/saaraweb/publicreport/pmKisanReport.aspx इस लिंक से आप आधिकारिक वैबसाइट पर पहुँच जाएंगे और वहाँ पर अपना आधार नंबर, पीएम किसान आईडी या बैंक अकाउंट नंबर डाल कर पेमेंट की स्थिति देख सकते है | और अगर आपने अभी तक रजिस्ट्रेशन नही किया हे तो वो भी हमने आगे लेख मे बिन्दुवार आवेदन प्रक्रिया समझाई हे तो लेख मे बने रहें |

Kisan Kalyan Yojna

Kisan Kalyan Yojna (मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना) का उद्देश्य

देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसानो कि आय बढाने के PM Kisan सम्मान निधि योजना की शुरुआत की गई | इसी योजना में अपना भी योगदान देते हुए मध्यप्रदेश की सरकार ने CM Kisan Kalyan Yojna की शुरुआत की | जिसके तहत किसानो को 6000 रुपये सालाना देने की घोषणा हुई |

Kisan Kalyan Yojna (मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना) के लाभ –

  • मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी के द्वारा 2020 में इस योजना का शुरुआत की गई थी |
  • इसके तहत किसानो को सालाना 4000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती थी |
  • PM Kisan Yojna के बाद इस राशी को बड़ा कर 6000 रुपए कर दिया हे |
  • यह राशी 2000 रुपए की 3 किस्तों में दी जाती हे |
  • इस योजना का लाभ उन्ही किसानो को मिल रहा हे जिन्हें PM किसान योजना का लाभ मिल रहा हे |
  • दोनों योजनाओ की राशी को मिला कर किसानो को कुल 12000 रुपए सालाना सरकार द्वारा किसानो को दिया जाता हे |

Kisan Kalyan Yojna (मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना) की पात्रता एवं आवश्यक दस्तावेज –

  • इस योजना का लाभ सिर्फ मध्यप्रदेश के मूल निवासी ही ले सकते हे |
  • इस योजना का लाभ केवन किसान आवेदक ही उठा सकते हे
  • योजना का लाभ केवल छोटे और सीमांत किसानो को ही मिल सकता हे |
  • आवश्यक दस्तावेज –
  • आधार कार्ड
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र
  • PM किसान योजना का रजिस्ट्रेशन
  • बैंक खाता विवरण
  • राशन कार्ड
  • किसान विकाश पत्र या किसान क्रेडिट कार्ड
  • मोबाइल नंबर

Kisan Kalyan Yojna (मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना) आवेदन करने की प्रक्रिया –

  • CM Kisan Kalyan Yojna का लाभ लेने के लिए निचे दिए गये बिंदु अनुसार आवेदन करना होगा |
  • सर्वप्रथम आपको इस योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा आप इस लिंक से जा सकते हे https://saara.mp.gov.in/
  • कार्नर में किसान कोर्नर खोजे या न्यू किसान रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें
  • आपके सामने रजिस्ट्रेशन फार्म खुल जायगा आधार कार्ड और अन्य आवश्यक जानकारी भर कर आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा
  • जिससे आपका फार्म सबमिट हो जायगा जिसका स्टेटस आप बाद में इस लिंक से चेक कर सकते हे https://saara.mp.gov.in/saaraweb/publicreport/pmKisanReport.aspx
  • आवेदन प्रक्रिया में दिक्कत आने पर या आवेदन प्रक्रिया हेतु आप अपने हल्का पटवारी से भी संपर्क कर सकते हे |

ये भी देखे –

Moto g84 5G रिव्यु

Leave a Comment